नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आने वाले एक से दो दिनों में संभल दौरे के लिये जा सकते हैं. लेकिन संभल में डीएम द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी जारी हैं और ये प्रतिबंध राहुल गांधी पर भी जारी होंगे.
बात दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी जल्द ही संभल जाने की योजना बना रहे थे. लेकिन इसी बीच ये जानकारी मिली है कि राहुल गांधी को वहां पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. संभल डीएम के द्वारा लगाए गए प्रतिबंध अभी भी लागू हैं. डीएम के आदेश के अनुसार, ये आदेश अभी भी जारी रहेंगे.
मुरादाबाद कमिश्नर औंजनेय सिंह ने बताया कि ‘हम सभी किसी को भी रोकना नहीं चाहते हैं. लेकिन संभल की स्थिति को देखते हुए और यहां के हालात को शांत रखने के लिए हमें ऐसा करना ही होगा. जिस तरह से आज समाजवादी पार्टी को रोका गया है. उसी तरह सभी को रोका जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. हम सब हर संभव प्रयास करेंगे जिससे संभल के हालात और न बिगड़ने पायें.
पुलिस कमिश्नर ने ये भी कहा- ‘हम उनसे संभल न आने की गुजारिश करते हैं. अगर आदेश को नहीं माना गया तो आगे के कदम उठाए जाएंगे. ये प्रतिबंध अभी 10 दिसम्बर तक लागू हैं. बाकी आने वाले समय में स्थिति को देखकर तब बताया जाएगा. हमें अभी संभल की स्थिति को पूरी तरह से काबू में रखना है, जिससे दोबारा हिंसा का माहौल न बनने पाए.’
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे ऊंचा एयरफील्ड बनकर हुआ तैयार, जल्द उड़ान भरेंगे लड़ाकू विमान