बरेली: मुरादाबाद जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर बीते शनिवार रात पथराव का मामला सामने आया था. इस घटना में एसी कोच का शीशा टूट गया था. घटना के बाद जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस ने पत्थर फेंकने वाले की तलाश शुरू की, जिसके बाद छानबीन में यह सामने आया कि एक 8 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल ट्रेन पर पथ्यर फेंका था.
घटना शनिवार रात की है, जब ट्रेन सीबीगंज थाना क्षेत्र के धनेटा फाटक के पास से गुजर रही थी। पथराव के कारण एसी कोच का शीशा टूट गया, जिससे यात्री भयभीत हो गए. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की, सीएओ द्वितीय संदीप सिंह ने बताया कि छानबीन में पता चला कि घटना के समय सीबीगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान की छत पर लगभग 10 से 12 बच्चे खेल रहे थे. इन बच्चों में से एक 8 साल के बच्चे ने खेलते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंका, जिससे शीशा टूट गया.
थाना सीबीगंज, बरेली क्षेत्रांतर्गत धनैटा क्रॉसिंग के पास बरेली जंक्शन से मुरादाबाद की ओर जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना पर की गयी कार्यवाही के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय #bareillypolice की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/KDRzm5gXbT
— Bareilly Police (@bareillypolice) December 2, 2024
यह भी पढ़ें: ‘उदय प्रताप कॉलेज पुलिस छावनी में तब्दील’, छात्रों ने मजार के पास हनुमान चालीसा पढ़ने का किया ऐलान
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी हासिल किया, जिसमें बच्चे को पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने बच्चे को हिदायत दी और उसके पिता से भी इस मामले में समझाया. चूंकि यह घटना बच्चों के खेल के दौरान हुई थी, इसलिए पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस मामले के बाद पुलिस ने क्षेत्रीय निवासियों से अपील की है कि बच्चों को ऐसी हरकतों से दूर रखा जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.