लखनऊ: बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रही ज्यादती इन दिनों सुर्खियों में है. भारत सहित दुनिया भर में इसकी चर्चा है. हिंदुओं के घरों व मंदिरों पर हो रहे हमलों की तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसको लेकर भारत में लोगों के बीच भी आक्रोश देखा जा रहा है. आज मंगलवार को देशभर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायवती ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा को लेकर एक्स पर पोस्ट करते हुए भारत सरकार से बड़ी मांग की है.
मायावती ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहां नई सरकार में खासकर हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहां बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक हैं. इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश है. सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए.
पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख़्ता पलट होने के बाद वहाँ नई सरकार में ख़ासकर हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा व जुल्म-ज्यादती आदि तथा उससे वहाँ बिगड़ते हालात अति-दुखद व चिन्ताजनक। इसको लेकर भारत के लोगों में काफी आक्रोश। सरकार इस पर संसद में वक्तव्य दे व उचित कदम भी उठाए।
— Mayawati (@Mayawati) December 3, 2024
उल्लेखनीय है जब से बांग्लादेश में तख्ता पटल हुआ है, तब से वहां रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह कै कि वहां की आर्मी और पुलिस भी कट्टरपंथियों के साथ मिली हुई है. चुन-चुनकर हिंदू व अन्य अल्पसंख्यकों के घरों को कट्टरपंथी निशाना बना रहे हैं. हिंदू नेताओं व संतों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल में डाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में जमकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने 46 लोगों को किया गिरफ्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर बांग्लादेश में यूनाइटेड नेशन की शांति सेना तैनात करने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि भारत के किसी सदन में यह पहली बार हो रहा है कि जब बांग्लादेश हिंसा को लेकर इस प्रकार की मांग की जा रही हो.