लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राजधानी से एक चौकाने वाली खबर सामने आई है. यहां लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल हॉस्टल में रहने वाले छात्र जबरन एक शादी समारोह में घुस गए. समारोह में छात्रों का दुल्हन पक्ष के लोगों से विवाद शुरू हो गया. छात्रों ने जिसके बाद मैरिज हॉल में तोड़-फोड़ शुरू कर दी. साथ ही लोगों से मारपीट भी की हमले में शादी में आए कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
बता दें कि यह मामला बीती रात डालीगंज इलाके का है. यहां रामाधीन मैरिज हॉल में एक बारात आ रही थी. मैरिज हॉल पूरा सजा हुआ था सभी के चेहरों पर मुस्कान थी. मैरिज हॉल से 500 मीटर की दूरी पर आईटी चौराहे के पास से बारात में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र शामिल हो गए. वहीं वह सब बारातियों के साथ नाचने लगे. जब इस का विरोध बारातियों ने किया तो वह लोग मारपीट पर उतर आए. यह मामला लगभग रात के 11 बजे का है.
सभी छात्र वहां से मैरिज हॉल में भी घुस गए. वहां पर वह लोग खाना खाने लगे. जब दुल्हन पक्ष के लोगों को इस बात का पता चला तो उन्होंने छात्रों को वहां से जाने को कहा छात्र इस बात पर भड़क गए और मैरिज हॉल में तोडफोड करते हुए गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद लगभग 150 छात्र जमा हो गए और मारपीट करना प्रारंभ कर दिया. मारपीट के दौरान छात्रों ने कई राउंड फायरिंग भी की. जिससे चारों ओर दहशत का माहौल हो गया.
शादी में आए कई मेहमान यह सब देखते हुए तुरंत वहां से चले गए. तभी किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस को देख सभी छात्र वहां से भाग निकले. विवाद के बाद मैरिज हॉल में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा हुआ था. मौके पर बस दूल्हा-दुल्हन के घर वाले ही मौजूद थे जो पुरी तरह इस घटना से बेहद दुखी थे.
दूल्हे के पिता का छलका दर्द
दूल्हे के पिता ने बताया कि हम कई साल से बेटे की शादी की तैयारी कर रहे थे. बहुत अरमानों के साथ हम बारात लेकर आए थे सोचा था सब कुछ अच्छा होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि आईटी चौराहे के पास कुछ लड़के बारात में शामिल हो गए औरमहिलाओं से अभद्रता अभद्रता करने लगे. जब उन्हे रोका गया तो वह मारपीट करने लगे.
यह भी पढें: UP: प्रेम प्रसंग के चलते 9वीं के छात्र की हत्या, घटनास्थल से आरोपी का मिला ये सामान