मुरादाबाद- उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद जिला अपनी नगर निगम सीमा को बढ़ाने की तैयारी में है. प्रस्तावित योजना के मुताबिक नगर निगम के अंतर्गत लगभग 20 नए वार्ड बनाए जाएंगे. इन नए वार्डों से 50 हजार से अधिक लोग शहरी क्षेत्र का लाभ उठा सकेंगे. इस सीमा को बढ़ाने के तहत लगभग 15 गांवों को नगर निगम की सीमा में शामिल करने का निर्णय लिया गया है. इस सीमा के विस्तार का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. अब बस मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
बात दें, 1994 में मुरादाबाद को नगर निगम का दर्जा मिला था. 1994 से लेकर अब तक नगर निगम में कुल 70 वार्ड शामिल हैं. पिछले 30 सालों में नगर निगम का कोई विस्तार नहीं हुआ है. इसके पहले नगर निगम ने विस्तार के लिए 2016 में प्रस्ताव भेजा था. लेकिन उस वक्त इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली थी. 2016 में इस विस्तार के दौरान कुल 10 नए गांवों को जोड़े जाने का प्रस्ताव था.
वहीं, इस बार नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार शहरी क्षेत्र ने सटे हुए इन गांवों में विकास प्राधिकरण की ओर से नई कॉलोनियां भी विकसित की जा रही हैं और साथ ही इन कॉलोनियों में शहर की तरह सारी सुविधायें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने नियुक्त किये दो पर्यवेक्षक, सीएम चेहरे का ऐलान जल्द