मथुरा: भाजपा सांसद व प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी आज सोमवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने पहुंचीं. इस दौरान उनके साथ भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया से बात की और फिल्म व इसे बनाने वाले लोगों की जमकर सराहना की. उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म सही घटना को हमारे सामने लाती है. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदू समुदाय पर अत्याचार को लेकर भी चिंता व्यक्त की.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते कहा कि यह फिल्म वास्तव में उस घटना को सही तरीके से दिखाती है, जो वास्तविकता में हुई थी. इस बारे में काफी गलतफहमियां फैलाई गई थीं और आरोप लगाया गया था कि यह सिर्फ एक एक्सीडेंट था. लेकिन यह एक्सीडेंट नहीं था बल्कि जानबूझकर किया गया था. कई सालों तक इस सच्चाई को छुपाकर रखा गया, लेकिन अब यह फिल्म के जरिए सच्चाई सामने आई है. सांसद ने फिल्म निर्माता एकता कपूर और निर्देशक विक्रम की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने फिल्म के माध्यम से समाज में होने वाली वास्तविक घटनाओं को पर्दे पर दिखाया है.
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि जो हो रहा है, वह बिल्कुल ठीक नहीं है. हिंदुओं को टारगेट किया जा रहा है और यह बहुत दुख की बात है. हमारी सरकार इस पर ध्यान दे रही है और हम प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में बात भी कर चुके हैं. यह स्थिति बहुत बिगड़ती जा रही है और हम यह नहीं चाहते कि हमारे हिंदू भाइयों के साथ ऐसा हो.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज; बोले- सपा मुस्लिम तुष्टीकरण व वोट बैंक की राजनीति का नया मॉडल
हेमा मालिनी ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय ने वर्षों तक शांति से जीवन बिताया, लेकिन अब अचानक ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो चिंता का विषय है. सांसद ने इस अवसर पर समाज में हो रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की भी बात की.