हरदोई; उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बीते रविवार को हरदोई जिले के संडीला में जयपुरिया स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को बहुत तेज मिर्ची लगी है. मिर्ची लगने का कारण यह है कि उन्हे उपचुनाव में करारी पराजत मिली है. इस जख्म को वह सहला नहीं पा रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य ने जयपुरिया स्कूल में अपने संबोधन के दौरान कहा कि संभल में कोई दंगा नहीं हुआ था. समाजवादी पार्टी में गुंडे, माफिया, दंगाई होते है, उन्ही सपाइयों ने आपस में लड़ाई की और एक दूसरे को मार डाल. वहीं अब अखिलेश यादव पांच लाख का मुआवजा व प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात करते हैं.
मैं कह रहा हूं पांच लाख क्यों देते हो पांच-पांच करोड़ दे दो. ये सपा का मुस्लिम तुष्टिकरण व वोट बैंक की राजनीति करने का नया मॉडल है. इस मॉडल को हिंदुओं ने नकार दिया है. भजपा को अब हिंदुओं का ही नहीं बल्कि मुस्लिमों का भी भरपूर वोट मिल रहा है. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है और वो सैफई की तरफ रवाना हो गई है.
डिप्टी सीएम ने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास है. इसलिए हम लोग हरियाणा जीते हैं, महाराष्ट्र जीते हैं और उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में विजय प्राप्त की. साथ ही 2027 फिर से जीतेंगे. इस बीच जब पत्रकारों ने केशव प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि मस्जिदों का जो सर्वे हो रहा है उस पर मुस्लिम पक्ष ये कह रहा है कि सौहार्द बिगड़ने का खतरा है? इस पर मौर्य ने कहा कि अगर कोई मुकदमा न्यायालय में लेकर जाओगे, न्यायालय कोई आदेश देगा, तो क्या सरकार न्यायालय के आदेश की अवहेलना करेगी.
साथ ही उन्होंने कहा मैं ये देख रहा हूं कि तुष्टिकरण करने की राजनीति करने वाले पराजय का घाव भरने के लिए कोई रास्ता नहीं पा रहे हैं, इसीलिए यह कार्य कर रहे हैं.