चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रदेश के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक एक दिन के दौरे पर थे. सबसे पहले उन्होंने जिले में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान डिप्टी CM ने वहां रखी गई ईंटों को देखा और जैसे ही उन्होंने देखा कि ईंटें खराब हैं, वे भड़क गए. उन्होंने खुद ही दो ईंटें उठाकर उनको ठोकते हुए कार्यदायी संस्था और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को घटिया क्वालिटी की ईंटें दिखाईं. इसके बाद उन्होंने ट्रामा सेंटर के भवन का प्लास्टर भी चेक किया और अधिकारियों को उसकी गुणवत्ता को लेकर फटकार लगाई. डिप्टी CM के इस अप्रत्याशित रुख से अधिकारियों के होश उड़ गए.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे चंदौली
महेवा स्थित निर्माणाधीन ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण
ट्रॉमा सेंटर के निर्माण में खराब ईंट के प्रयोग पर डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी
निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को ईंट को तोड़कर डिप्टी सीएम ने दिखाई ईंटों की क्वालिटी… pic.twitter.com/UA8pykq1S1— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) November 30, 2024
ईंटों की गुणवत्ता पर नाराजगी
चंदौली के महेवा गांव में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करते हुए डिप्टी CM ने देखा कि निर्माण में उपयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. इससे वे बेहद नाराज हो गए और तुरंत अधिकारियों से इस पर स्पष्टीकरण मांगा. डिप्टी CM ने ईंटों को उठाकर फोड़ा उआर अधिकारियों को दिखाया, ताकि उन्हें घटिया निर्माण सामग्री की असलियत समझ में आए. इसके बाद, उन्होंने ट्रामा सेंटर के भवन के प्लास्टर की गुणवत्ता को भी जांचा और सुनिश्चित किया कि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही न हो.
संभल हिंसा पर डिप्टी सीएम का बयान
संभल हिंसा के संबंध में ब्रजेश पाठक ने कहा कि राज्य सरकार न्यायपालिका का सम्मान करती है और सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेशों का पालन करेगी. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी हमारी है, और हम किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच की जाएगी और यदि कोई दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया
इससे पहले वाराणसी में 51 शक्तिपीठों और द्वादश ज्योतिर्लिंगों के महासमागम के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे डिप्टी CM बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया. संभल की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी वही हैं जो समाजवादी पार्टी में हैं. बृजेश पाठक ने कहा कि घटना पर समाजवादी पार्टी के सांसद और विधायक आपस में ही लड़ रहे हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के कुकृत्य छुपाने के लिए बयानबाजी कर रही है.
कानून व्यवस्था बनाए रखने के सरकार प्रतिबद्ध है – ब्रजेश पाठक
डिप्टी CM बृजेश पाठक ने अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का असली चेहरा अब सामने आ गया है और उन्हें पहले अपनी पार्टी को संभालना चाहिए, फिर संभल की घटना पर बात करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच की जा रही है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में जमकर विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने 46 लोगों को किया गिरफ्तार