महोबा: उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने और छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से महोबा में एक खास पहल की है. यहाँ कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा रामकुमारी को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया. इस दौरान छात्रा ने BSA कार्यालय का निरीक्षण किया और विद्यालयों में खेलकूद के समय को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया जाएगा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनी छात्रा ने कार्यालय में अभिलेखों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई निर्देश दिए. छात्रा के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया जाएगा, जिससे शिक्षा और खेल का संतुलन बन सके. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने छात्रा द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का खुद आश्वासन भी दिया है.
मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए छात्रा को एक दिन के लिए बीएसए बनाया
गौरतलब है कि शासन के निर्देश पर समाज में मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए जिला बीएसए राहुल मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चरखारी की कक्षा 8 की छात्रा रामकुमारी को एक दिन के लिए बीएसए नियुक्त किया था. कार्यालय पहुंचने पर जिला बीएसए ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बुके और गुडमॉर्निंग से सम्मानित किया.
रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने पर चेतावनी दी
इस दौरान छात्रा ने कार्यालय परिसर और उपस्थिति पंजिका रजिस्टर का निरीक्षण किया और वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी को उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न करने पर चेतावनी दी. साथ ही सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय में उपस्थित होने और अपने कार्यों को समय से निपटाने के निर्देश दिए. छात्रा ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई के कार्यालय का भी निरीक्षण किया और वहां साफ सफाई में कमी पाए जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव को सफाई के निर्देश दिए.
अध्यापकों से शिक्षण कार्य में रुचि लेने की अपील की
रामकुमारी ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों से समय पर विद्यालय आने और शिक्षण कार्य में रुचि लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों को भोजन करते समय जमीन पर नहीं बैठना चाहिए, इसके लिए टाट-पट्टी की व्यवस्था की जाए. साथ ही विद्यालय में साफ सफाई रखने और उत्कृष्ट छात्रों को प्रोत्साहित करने का भी निर्देश दिया.
एक दिन की BSA बनी छात्रा रामकुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
अपने अनुभव को साझा करते हुए, छात्रा रामकुमारी ने कहा कि बच्चों के लिए खेलकूद के समय की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है. इसके बाद, जिला बीएसए राहुल मिश्रा ने छात्रा रामकुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और इस पहल को मिशन शक्ति के उद्देश्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.
ये भी पढ़ें: ‘मठ-मंदिरों को बचाने के लिए बच्चों को क्रांतिकारी बनाएं’, अजमेर-संभल विवाद पर महंत रवींद्र पुरी का आह्नान