चट्टोग्राम: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का सिलसिला जारी है. बीते दिन चट्टोग्राम में नारेबाजी कर रहे भीड़ के एक समूह ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुनसेफ लेन में शुक्रवार की दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ. हमलावरों ने शांतानेश्वरी मातृ मंदिर, शनि मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया.
मंदिरों के प्रशासन ने बताया कि हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंककर मंदिरों को नुकसान पहुंचाया. इस दौरान शनि मंदिर और अन्य दो मंदिरों के द्वार क्षतिग्रस्त हो गए. बांग्लादेश के पुलिस अधिकारी अब्दुल करीम ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि हमलावरों ने मंदिरों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया, हालांकि मंदिरों को बहुत कम नुकसान हुआ.
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन
बांग्लादेश में इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद से चट्टोग्राम में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. चिन्मय कृष्ण दास समेत 17 अन्य लोगों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है, इन खातों से सभी लेन-देन पर 30 दिन के लिए रोक लगा दी गई है. बांग्लादेश की वित्तीय खुफिया इकाई (बीएफआईयू) ने विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि इन खातों से संबंधित सभी जानकारी तीन कार्य दिवसों में भेजी जाए.
चिन्मय कृष्ण दास पर लगे राजद्रोह के आरोप
चिन्मय कृष्ण दास और 18 अन्य लोगों पर चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में हिंदू समुदाय द्वारा आयोजित एक रैली के दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप है. इसके बाद से विरोध प्रदर्शन और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. दास को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया गया था. बीते मंगलवार को चटगांव की एक कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से मना करते हुए जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भारत सख्त, यूनुस सरकार से कही यह बात!
बांग्लादेश में बढ़ रहा धार्मिक तनाव
बांग्लादेश में बढ़ते धार्मिक तनाव के बीच, सरकार और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही हैं. हिंदू मंदिरों पर हमले और धार्मिक असहिष्णुता के मामले ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते उत्पीड़न को उजागर किया है, जिससे देशभर में चिंता का माहौल है.