बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने इंडियन मुस्लिम काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान को हिरासत में ले लिया. वह संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मिलने के लिए अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें सीबीगंज थाने के पास स्थित बरेली-दिल्ली हाईवे पर रोककर हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले आई.
मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि वह जुम्मे की नमाज के बाद संभल जाएंगे, जहां हिंसा में मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को और उनके 20-25 समर्थकों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रोक लिया. क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि यह कदम कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, ताकि प्रदेश में शांति बनी रहे.
मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा कि मैं राजनीति करने नहीं जा रहा हूं, बल्कि बरेली के मुरीदों से मिलने जा रहा हूं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संभल में जो घटनाएं हुईं, उन्हें सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा और इस पर दबाव डाला जा रहा है.
वहीं, सहारनपुर में जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने तौकीर रजा खान को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें जेल भेजने की मांग की है. इस विवाद ने प्रदेशभर में सियासी हलचल बढ़ा दी है.