नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को पहली बार लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली. केरल की वायनाड सीट पर हुए उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत दर्ज की है. उनके शपथ लेते ही, गांधी परिवार के एक और सदस्य की बतौर सांसद संसद में एंट्री हो चुकी है. प्रियंका गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी सांसद हैं. जबकि नेहरू-गांधी परिवार से जवाहरलाल नेहरू, उनकी बहन विजया लक्ष्मी पंडित, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, संजय गांधी, सोनिया गांधी, मेनका गांधी, वरुण गांधी भी संसद पहुंच चुके हैं.
Congress General Secretary Smt. @priyankagandhi ji takes the oath as a Member of Parliament from Wayanad.
📍New Delhi pic.twitter.com/lYqSLYbXSz
— Congress (@INCIndia) November 28, 2024
इसके अलावा देश के कई प्रमुख राजनीतिक परिवारों का भी संसद में प्रभाव बढ़ा हुआ है. इन परिवारों में अखिलेश यादव, लालू यादव, शरद पवार, और अन्य प्रमुख नेता शामिल हैं, जिनके परिवार के सदस्य संसद और विधानसभाओं में हैं.
अखिलेश यादव का परिवार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का परिवार भी राजनीति में काफी मजबूत स्थिति में है. वह स्वयं लोकभा सांसद हैं. वहीं उनके परिवार के कई सदस्य संसद और विधानसभा में हैं, जिनमें उनकी पत्नी डिंपल यादव, भतीजे तेज प्रताप यादव, चचेरे भाई अक्षय यादव और आदित्य यादव लोकसभा के सांसद हैं. जबकि चाचा रामगोपाल यादव राज्यसभा सांसद, चाचा शिवपाल यादव विधायक, भतीजे तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं.
लालू परिवार
बिहार के लालू यादव के परिवार का भी राजनीतिक दबदबा बना हुआ है. उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव बिहार विधानसभा के सदस्य हैं, जबकि उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री रही हैं. लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती भी लोकसभा की सदस्य हैं.
देश के बड़े राजनीतिक परिवार
शरद पवार का परिवार महाराष्ट्र में महत्वपूर्ण राजनीतिक स्थिति में है. उनके भतीजे रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य हैं, जबकि उनके भतीजे अजित पवार राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री हैं. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी लोकसभा की सदस्य हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन राज्य सरकार में उपमुख्यमंत्री पद पर कार्यरत हैं.
सीएम की पत्नी विधायक
हिमाचल प्रदेश में, कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी विधायक हैं. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी झामुमो की टिकट पर विधायकी का चुनाव जीत चुकी हैं.