कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के जाजमऊ क्षेत्र में बने एक मदरसे में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. यह मदरसा काफी दिनों से बंद पड़ा था. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर मदरसे के अंदर दाखिल हुई. जिसके बाद कंकाल को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के अनुसार, मानव कंकाल पूरी तरह से हड्डियों के ढांचे में तब्दील हो चुका है. कानपुर के अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि कंकाल को फॉरेंसिक जांच के लिए विशेषज्ञों के पास भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि कंकाल वैज्ञानिक अध्ययन करके उसकी आयु, लिंग और कितना पुराना है यह सब जानकारी एकत्रित की जाएगी.
यह भी पढ़ें: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, डिवाइडर तोड़ ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत
मदरसे के मालिक ने दी पुलिस को जानकारी
पुलिस को कंकाल की जानकारी मदरसे के मालिक हमजा ने दी. हमजा मे बताया कि उन्हें रिश्ते में भाई लगने वाले एक शख्स ने कंकाल होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मदरसे का ताला तोड़कर कंकाल बरामद किया गया. पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है. उम्मीद है कि कंकाल के रहस्यों ले शीघ्र ही पर्दा उठेगा. फिलहाल पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच तेज कर दी गई है.
ब्लैक बोर्ड पर पड़ी थी 18 मई 2023 की तारीख
पुलिस की टीम जब ताला तोड़कर मदरसे के अंदर दाखिल हुई तो वह भी कन्फ्यूज हो गई. दरअसर, मदरसे की एक क्लास में बने ब्लैक बोर्ड पर ए, बी, सी, डी लिखा होने के साथ-साथ 18 मई 2023 की तारीख भी पड़ी हुई थी. जबकि मदरसे के मालिक ने दावा किया है कि यह मदरसा पिछले 3 सालों से बंद है. अब इस स्थिति में यह डेट कैसे लिखी गई, इसकी जानकारी नहीं है.