प्रयागराज; इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे. उन्होंने जाने-माने कवि कुमार विश्वास को विश्वविद्यालय की ओर से मानद उपाधि प्रदान की. साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के मेधावियों को भी उपाधियां दी. सीएम ने कहा कि इलाहाबाद विवि की एक गौरवशाली परंपरा रही है.
बता दें कि आज बुधवार को इलाहाबाद के दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मूल प्रति में पंथनिरपेक्ष और समाजवाद जैसे कोई शब्द नहीं हैं. यह दो शब्द तब जोड़े गए जब संसद भंग थी और न्यायपालिका के अधिकार कुंद कर दिए गए थे. जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटने का काम किया था, आज वही लोग संविधान बचाने का ढिंढोरा पीट रहे हैं. इस कड़ी में प्रश्न यह उठता है कि यह समाज उन लोगों का मूल्यांकन कब करेगा, जो लोग लोकतंत्र के लिए स्वयं एक खतरा हैं.
सीएम ने कहा कि समाजवादी के नाम पर परिवारवाद की चाटुकारिता करने वाले यह बताएं कि क्या एक परिवार की चाटुकारिता ही समाजवादी आंदोलन है. मुख्यमंत्री ने छात्र संघ के मुद्दे पर कहा कि छात्र संघ चुनाव में शिरकत करने के लिए अधिकतम आयु निर्धारित होने चाहिए. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्र संघ बहाली की वकालत की. वहीं मुख्यमंत्री ने मंच पर आठ मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए. सही ही कवि कुमार विश्वास को मानव उपाधि प्रदान की.
कुमार विश्वास को दी गई मानद उपाधि
जाने माने कवि डॉ. कुमार विश्वास को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से मानद उपाधि प्राप्त की गई. सीएम योगी ने कुमार विश्वास को उपाधि प्रदान करने के साथ ही उनकी प्रशंसा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत देश का ऐसा कोई व्यक्ति या हिन्दी प्रेमी नहीं होगा जो कुमार विश्वास को न सुनना चाहता हो.
इन छात्रों को मिला पदक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परास्नातक पाठ्यक्रम के तहत एमए संस्कृत की छात्रा दीक्षा पांडे, एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा रिया वर्मा और विधि की छात्रा नेहा उत्तम को अपने हांथ से पदक दिया. स्नातक पाठ्यक्रम में बीए संस्कृत व हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी, बीएससी वनस्पति विज्ञान व रसायन विज्ञान की छात्रा मणि रश्मि, बीकॉम के छात्र शुभम कुमार यादव और बीएएलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को मंच से स्वर्ण पदक दिए गए. दीक्षांत समारोह के कारण सभी संकायों की कक्षाएं व अन्य कार्यक्रम स्थगित रहें.
एलएलबी की छात्रा को मिले चार मेडल
एलएलबी आनर्स की टॉपर छात्रा अंजुम आरा को चार पदक मिले. इनमें लम्सडेन स्वर्ण पदक, सर हेनरी रिचर्ड स्वर्ण पदक, राम मोहन दे स्वर्ण पदक व एसपी गुप्ता स्वर्ण पदक शामिल है.