कन्नौज; जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक घायल है. कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ ट्रक से टकरा गई. जिससे हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की जान चली गई.
सूत्रों के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तड़के साढ़े तीन बजे के करीब एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के पांच डॉक्टरों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे का शिकार हुए सभी डॉक्टर लखनऊ के शादी समारोह से घर वापस लौट रहे थे. हादसे की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है.
मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी मृतक डॉक्टर हैं. सभी सैफई मेडिकल कॉलेज में पीजी कर रहे थे. मृतक बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ गए थे. वहां से वापस लौटते वक्त नींद आने के कारण गाड़ी डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ जा रहे एक ट्रक से टकरा गई. जिस के कारण हादसा हो गया हादसे में पांच लोगों की मौत हो है और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
हादसे में गई जान
मृतकों में अनिरुद्ध वर्मा 29 वर्षीय पुत्र पवन कुमार वर्मा, संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य, अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल, नरदेव पुत्र रामलखन वहीं एक व्यक्ति अज्ञात है. साथ ही जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार गंभीर रूप से घायल है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह भी पढें: मेरठ पेशाब कांड के पीड़ित युवक की संदिग्ध मौत, पिछले साल वायरल हुआ था वीडियो, जांच में जुटी पुलिस