मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज मंगलवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. वह सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचे यहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. इस अवसर पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. इस्तीफा स्वीकार करने के बाद, राज्यपाल ने नई सरकार बनने तक एकनाथ शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने का निर्देश दिया है.
एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और राज्यपाल ने अगली सरकार के शपथ लेने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।
(सोर्स: राजभवन) pic.twitter.com/ClQmYaKRuS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 26, 2024
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की है. अब नई सरकार गठन की दिशा में हलचल तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, एक फॉर्मूला तैयार किया गया है, जिसमें भाजपा के 21, शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 मंत्री बन सकते हैं. साथ ही, देवेन्द्र फडणवीस को सीएम के रूप में जिम्मेदारी मिल सकती है. नई सरकार में पहली की तरह ही दो डिप्टी भी हो सकते हैं.
शिंदे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद नई राजनीतिक संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हैं. अगले कुछ दिनों में नई सरकार का गठन होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे वह हमें मंजूर है.
देवेंद्र फडणवीस का मुख्यमंत्री बनना लगभग तय
सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है. ऐसी संभावनाओं को बल तब और मिलता है, जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आवास से एकनाथ शिंदे के नाम की नेम प्लेट हटा ली गई है. दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी देवेंद्र फडणवीस को भावी मुख्यमंत्री बताते हुए होर्डिंग लगाना प्रारंभ कर दिया है.