जालौन; उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुई हिंसा के बाद बिगड़े हालातों को मद्देनजर रखते हुए पूरे राज्य में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. वहीं जालौन में भी पुलिस ने पीएसी बल के साथ मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त की और ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है.
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद में होने वाले सर्वे को लेकर बीते रविवार को संभल में भड़की हिंसा के बाद पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर प्रशासन को योगी सरकार ने हाई अलर्ट पर रखा है. जिला जालौन में भी पुलिस और पीएसी बल लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं बीते सोमवार की देर रात तक जिले की हर तहसील में भी ड्रोन से निगरानी की गई.
यह भी पढें: संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, समझिए क्या है जामा मस्जिद और श्री हरिहर मंदिर विवाद? जिसको लेकर हुआ बवाल
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार की अगुवाई में कोतवाली पुलिस और पीएसी बल के जवानों ने भगतसिंह चौराह, बलदाऊ चौक, स्टेशन रोड आदि मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त की और ड्रोन के जरिए छतों व अन्य स्थानों की निगरानी की. उन्होंने मस्जिदों के मौलवियों से बात कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने आस-पास के लोगों से भी बातचीत करते शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की.