लखीमपुर: यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को लखीमपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव 27 तो छोड़िए, 47 के बारे में भी न सोचें. केशव प्रसाद मौर्य ने बयान सपा को उप चुनाव में मिली करारी हार के बाद दिया.
डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी उपचुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि जब तक भारत दुनिया का सबसे विकसित और नंबर वन देश नहीं बन जाता, तब तक भाजपा सत्ता में बनी रहेगी. उन्होंने कुंदरकी विधानसभा सीट पर भाजपा की बंपर जीत को खासतौर पर उल्लेखित करते हुए कहा कि यहां के मुस्लिम मतदाताओं ने भी भाजपा के पक्ष में मतदान किया. जिससे पार्टी के मजबूत जनाधार का संकेत मिलता है.
डिप्टी सीएम ने महाराष्ट्र में मिली महायुति की जीत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 53 साल बाद महाराष्ट्र में इस गठबंधन ने सत्ता हासिल की है. यह भाजपा और सहयोगी दलों की बढ़ती ताकत को दर्शाता है। उन्होंने यह भी कहा कि करहल सीट पर यादव समुदाय के मिले वोटों पर भी कहा कि यादव समाज ने यह साबिक किया है कि वह किसी एक पार्टी के गुलाम नहीं है.
यह भी पढ़ें: यूपी ही नहीं…महाराष्ट्र में भी हिट रहे सीएम योगी, 37 रैली कर बदल दी तस्वीर!
सपा पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा को झूठ और साजिश के माध्यम से सफलता मिली थी. लेकिन अब सपा का जनाधार घट रहा है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा अगले चुनाव में भी भारी जीत हासिल करेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा एमएलसी अनुप गुप्ता के मुंडन कार्यक्रम में भी शामिल हुए. यहां करीब 20 मिनट रुकने के बाद वह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को चेक और प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भी सौंपी.