लखनऊ: यूपी में पारा तेजी के साथ गिर रहा है, जिसके चलते लगाताक ठंड का प्रभाव दिख रहा है. एक ओर जहां दिन में हल्की धूम निकलने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है, वहीं रात के समय ठंड देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 2 दिनों में तापमान में गिरावट देखी दा सकती है. वहीं आज सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा पड़ने का अनुमान है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से पछुआ हवाओं का असर कम हो गया था, जिसके कारण तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई थी. हालांकि अब पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का अनुमान है. नवंबर माह की शुरुआत में जहां न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच था, वहीं अब यह 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रह रहा है. आने वाले 24 घंटे में तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.
रविवार को प्रदेश के विभिन्न शहरों में तापमान में भिन्नताएं देखने को मिलीं. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, मेरठ में 11.2 डिग्री, नजीबाबाद में 10.8 डिग्री, कानपुर शहर में 11.4 डिग्री, बरेली में 11.8 डिग्री और झांसी में 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान की बात करें तो इटावा, फतेहगढ़ और नजीबाबाद में 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान रहा, जबकि बरेली में 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कोहरे और नमी के कारण यूपी के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी खतरनाक हो गया है. रविवार को मेरठ उत्तर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जहां शाम 7 बजे तक एक्यूआई 263 दर्ज किया गया. ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 236 रहा, जबकि बुलंदशहर में यह 219 रिकॉर्ड किया गया.