लखनऊ; उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आज शनिवार को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे. सीएम कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी में शामिल हुए. एक दूसरे को मिठाई खिलाई और आतिशबाजी की. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेता मौजूद भी मौजूद रहे.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण है. विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आए हैं. भाजपा गठबंधन ने यूपी में 7 सीटों पर जीत दर्ज की है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन को जाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व पर जनता जनार्दन की मुहर है. मोदी की नीतियां और निर्णय देश समाज के लिए अनुकूल हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बधाई.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विरासत और विकास का समन्वय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मिला है. आज सपना हकीकत में नजर आ रहा है. 7 सीटों पर यूपी की जीत पीएम मोदी के अभियान को समर्पित है.
इसलिए हम कह रहे हैं…
‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’… pic.twitter.com/YfkqW9jwzt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2024
सीएम ने कहा कि महाराष्ट्र में अभूतपूर्व जनादेश मिला है. राम के आराधक पीएम मोदी के विचारों की विजय हुई है. बाबा साहेब का अपमान करने वालों को जवाब मिला है. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘तभी कहता हूं बटेंगे तो कटेंगे एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. कुंदरकी की जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों को अपना गोत्र कुल और समाज याद आ गया होगा. इसी से आप अंदाजा लगाइए कि समाजवादी पार्टी का क्या होने वाला है.
इस माैके पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री दारा सिंह चाैहान, जेपीएस राठाैर, प्रदेश मशामंत्री गाेविंद नारायण शुक्ला समेत अन्य लाेग माैजूद रहे.