लखनऊ: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ 13 राज्यों की 46 विधानसभा व 2 राज्यों की 2 लोकसभा सीटों पर उप चुनाव की मतगणना जारी है. जिन राज्यों में विधानसभा उप चुनाव था, उनमें से अधिकाश राज्यों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. विधानसभा उप चुनावों में जहां 23 प्रत्याशी NDA के, वहीं विपक्षी गठबंधन के 17 जबकि अन्य दलों के 6 प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
किस राज्य में कितनी विधानसभा सीटों पर उप चुनाव
जिन 13 राज्यों में विधानसभा उप चुनाव हो रहे हैं, उनमें यूपी की 7 सीटें, राजस्थान की 5 सीटें, बिहार की 4 सीटें, पश्चिम बंगाल की 6 सीटें, पंजाब की पंजाब 4 सीटें, असम की 5 सीटें, कर्नाटक की 3 सीटें, मध्य प्रदेश की 2 सीटें, उत्तराखंड की 1 सीट, केरल की 2 सीट, मेघालय की 1 सीट, गुजरात की 1 सीट, छत्तीसगढ़ की 1 विधानसभा सीट पर चुनाव हो रहे हैं.
यूपी उप चुनाव की स्थिति
यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं. इनमें से 7 सीटें, कटेहरी, कुंदरकी, मझवां, खैर, गाजियाबाद, मीरापुर, फूलपुर विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा आगे चल रही है. जबकि सपा ने सीसामऊ की सीट जीत ली है और करहल में आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें; ‘अखिलेश का PDA फर्जी… 9 में से 8 सीट जीतेंगे’, यूपी उप चुनाव पर दोनों डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान
2 लोकसभा सीटों पर उप चुनाव
केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उप चुनाव हो रहे हैं. वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने 3 लाख से अधिक वोटों की बढ़त बनाई है. जबकि दूसरे नंबर पर सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी हैं. वहीं महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट भाजपा के प्रत्याशी डॉ. संतुक हंबार्डे खबर लिखे जाने तक 4,607 वोटों से आगे चल रहे हैं. 2024 के आम चुनावों में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी वसंतराव चव्हाण ने चुनाव जीता था, हालांकि चुनाव जीतने के 2 माह बाद उनका निधन हो गया था. जिसके चलते नांदेड़ में लोकसभा उप चुनाव हो रहा है. उप चुनाव में कांग्रेस ने रवींद्र चव्हाण को मैदान में उतारा है.