बिजनौर; जिले के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई. घटना में एक परिवार के दो बच्चों समेत दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मेला देखकर घर वापस आ रहा था परिवार
बीते शुक्रवार रात नसीरपुर गांव करे निवासी सुल्तान 35 वर्षीय पुत्र असरफ अली अपनी पत्नी गुलअफ्सा 28 वर्षीय, पुत्री अनादिया (8 दिन), अलिशा 6 वर्ष, पुत्र शाद 5 वर्ष, बहन चांद बानो 35 वर्षीय और भांजी अदिबा 14 वर्षीय के साथ नजीबाबाद थाना क्षेत्र में मेला देखने गए थे. रात करीब 11 बजे वह घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान परिवार हादसे का शिकार हो गया.
ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास हुआ हादसा
नहटौर कोतवाली रोड पर ऑक्सफोर्ड स्कूल के पास मेला देख कर घर वापस आ रहे परिवार की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेंड से टकरा गई. हादसे में सुल्तान, पत्नी गुलअफ्सा, दोनों पुत्रियां अनादिया, अलिशा और बहन चांद बानो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुल्तान, उसका पुत्र शाद और भांजी आदिबा घायल हो हो गई.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
यह भी पढें: Sitapur: झोलाछाप डॉक्टर शाकिब ने दवा लेने आई किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुचान पर एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सीओ सर्वम सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर जानकारी ली तथा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.