सीतापुर: जिले के सिधौली थाना क्षेत्र से एक झोलाछाप डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोपी पर्जी चिकित्सक का नाम शाकिब है. वह सिधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन करता है. आरोप है कि बीते दिन एक किशोरी शाकिब के पास दवा लेने आई थी. झोलाछाप चिकित्सक ने उसे एकांत में ले जाकर इंजेक्शन लगाने के बहाने कपड़े उतरवाए और उसके साथ दुराचार कर वीडियो भी बना लिया. फर्जी चिकित्सक ने किशोरी को धमकी दी कि अगर किसी से यह बताएगी तो, वह वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा.
लेकिन किशोरी ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. मामला तूल पकड़े के बाद सीतापुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण रंजन सिंह सिधौली कोतवाली पहुंचे. उन्होंने सीओ और थाना प्रभारी अरविंद सिंह के साथ झोलाछाप चिकित्सक शाकिब के अवैध क्लिनिक में छापेमारी की. लेकिन वह फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस शाकिब के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई.
जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आरोपी के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर मामले की जानकारी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली, तो वह बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सिधौली कोतवाली पहुंचे.
यह भी पढ़ें: Varanasi: कथा पंडालों में घुसकर चोरी करने वाले महिलाओं के एक गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 15 को किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़ित परिजनों पर लगातार समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता के परिजन पुलिस के पास तहरीर लेकर गए थे, लेकिन उनका शिकायती पत्र नहीं लिया गया. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब वह वह न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे.