अयोध्या; राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम विवाह उत्सव में महाराज दशरथ महल के राजभवन में शहनाई बजेगी. 6 दिसंबर को विवाह पंचमी पर भव्य बारात निकाली जाएगी. श्रीराम नगरी अयोध्या के मंदिरों में श्रीराम विवाह उत्सव की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पूरे शहर को फिर से एक बार त्रेता युग की तरह सजाया जा रहा है.
अयोध्या में राम विवाह उत्सव की परंपरा त्रेता युग से चली आ रही है. ऐसा मना जाता है कि इस माह पंचमी के दिन महराज दशरथ के राज महल में राम जी के विवाह उत्सव का अद्भुत आयोजन किया गया था, जिसमें पूरी दुनिया के राजा-महराजा और देवी देवता शामिल हुए थे. इसी परंपरा का आज भी निर्वाहन किया जा रहा है. राम कोट क्षेत्र स्थित राम मंदिर के पूरब में महराज दशरथ का प्राचीन राजमहल बना हुआ है. यहां पर श्री राम विवाह उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है.
एक दिसंबर से मंदिर प्रांगण के जगदगुरु राम दिनेशाचार्य के मुखारबिंदु से श्रीराम कथा आयोजन के साथ विधि-विधान से पूरा किया जाएगा. इसमें धार्मिक अनुष्ठान के साथ रीति-रिवाज के मुताबिक गणेश पूजा, हल्दी रस्म, मेहंदी रस्म के साथ राम बारात का आयोजन किया जाता है.
अयोध्या के दर्जनों मंदिरों में भगवान श्रीराम और माता सीता के विवाह की झांकी का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा, लेकिन अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक दशरथ भवन में सिर्फ भगवान के बारात विदाई के ही आयोजन किए जाते हैं.
मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम की बारात अयोध्या से जनकपुर पहुंची थी, जहां पर माता सीता के साथ भगवान श्रीराम का विवाह संपन्न हुआ था. उसी परंपरा के मुताबिक आज भी दशरथ भवन में बारात का आयोजन किया जाता है.
दशरथ महल के महंत बिंदुद्दाचार्य देवेंद्र प्रसादाचार्य के उत्तराधिकारी राम भूषण दास कृपालु ने बताया कि इस बार विवाह उत्सव में चित्रकूट और महाराष्ट्र से शहनाई वादकों को बुलाया गया है. सभी रस्मों को पूरा करते हुए विवाह को संपन्न कराया जाएगा.
यह भी पढें: RSS रामनगरी में आयोजित करेगा संत मिलन कार्यक्रम, 125 मंदिरों के महंतों को किया जाएगा आमंत्रित
बता दें कि इस वर्ष 51 महिलाएं मंगल कलश लेकर बारात में शामिल होंगी. 6 दिसंबर को बारात में घोडा, हाथी, गाजे-बाजे के साथ दूल्हा बनकर श्रीराम रथ पर सवार होंगे, बारात में शामिल होने के लिए बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के भक्त शामिल होने के लिए आ रहे हैं.