लखनऊ; उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज गुरुवार को राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया. इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी. उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है. यह आयोजन राज्यपाल के सादगी और सेवा भाव का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा.
राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी शिक्षा, रुचियों और सपनों के बारे में जाना. बच्चों ने भी राज्यपाल को अपने हाथों से बनाए हुए पेंटिंग, पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए. राज्यपाल ने बच्चों के हुनर की सराहना की. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खुशी का माध्यम बनते हैं, बल्कि बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान करते हैं
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है.
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर राज्यपाल जी ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है pic.twitter.com/I9uPP0Hn3t
— Governor of Uttar Pradesh (@GovernorofUp) November 21, 2024
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्रीगण विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने राज्यपाल को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया. कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ. पंकज एल. जानी सहित राजभवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.
यह भी पढें: Lucknow; सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक और मेयर सुषमा खर्कवाल रहीं मौजूद