बरेली; बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा 160 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू की जा रही है. यात्रा शुरू होने से पहले ही बरेली के मौलाना उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं. बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा की हमें आशंका है कि धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा नफरत भरी यात्रा होगी.
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन न कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के 160 किमी की जो पदयात्रा है, कहीं ऐसा न हो की उस यात्रा के दौरान दंगा-फसाद हो जाए. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा मुस्लिमों के खिलाफ बोलते हैं और धमकी देते रहते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने का ऐलान करते रहे और उन्होंने अपने धाम में मुस्लिमों को हिंदू भी बनाया है, यह तादाद लगभग 100 से ज्यादा है. कहा कि कई मौके पर उन्होंने मुसलमानों को धमकी भी दी है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की जो शख्सियत है वह विवादित शख्सियत है. इसलिए हमें उनकी इस यात्रा पर शक है कि यह यात्रा कहीं सांप्रदायिक रुख न अपना ले.
यह भी पढें: ‘मंदिर के सेवादार की धारदार हथियार से हत्या’, 35 साल से परिसर में दे रहा था सेवा
शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि हमारा देश न कभी मुस्लिम राष्ट्र हो सकता है और न ही कभी हिंदू राष्ट्र हो सकता है. इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि जहां-जहां जिन-जिन इलाकों में उनकी यात्रा गुजरे उस मार्ग को पहले से ही चॉक चौबंद कर दिया जाना चाहिए और उससे कहीं बेहतर होगा कि उनकी इस यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाए.