लखनऊ; उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर आज बुधवार सुबह 7:00 बजे से उपचुनाव का मतदान हो रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए पत्र में लिखा है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. पुरुष बुर्का पहन कर फर्जी मतदान कर रहे हैं.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिखा है. पत्र में लिखा है कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में फर्जी पहचान-पत्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. जो मतदाता जिले में नहीं हैं, या जिनकी मृत्यु हो गई है उनके पहचान पत्र का उपयोग करके यहां के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं.
इसके अतिरिक्त निर्वाचन कर्मचारी पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनश्चित कराए बिना मतदान करने की अनुमति दे रहे हैं. जिस कारण कई पुरुष भी बुर्का पहन कर फर्जी मतदान कर रहे हैं. वहीं बाहर से आए लोगों को जिले की मस्जिदों, मदरसों और लॉज में ठहराया गया है.