मुरादाबाद; जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित मंडी चौक बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन, अखिलेश्वर नाथ मंदिर की मूर्तियां किसी अज्ञात असामाजिक तत्व ने खंडित कर दी. यह घटना बीती आधी रात हो हुई है. आरोपी मंदिर से दो पीतल की मूर्तियां भी चुराकर ले गए हैं. आज सुबह जब श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे तब उन्हें इसकी जानकारी हुई. श्रद्धालुओं ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के चौराहा गली निवासी पुष्पराज पुत्र स्वर्गीय दीपानंद ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कोतवाली क्षेत्र स्थित बल्लभ मोहल्ला में प्राचीन अखिलेश्वर नाथ मंदिर बना हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि आज बुधवार सुबह लगभग 6ः30 बजे उन्होंने क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के साथ मंदिर में प्रवेश किया तो मंदिर परिसर में स्थित सिद्ध पीठ प्राचीन मूर्तियां खंडित थी. वहीं, दो प्राचीन पीतल की मूर्तियां गायब भी थी.
मंदिर में मूर्तियां तोड़े जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने आस-पास के लोगों से बातचीत की और मंदिर मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली.
मंडी चौक पुलिस चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बीते मंगलवार देर रात 12:00 बजे के आस-पास एक आदमी हाथ में डंडा लेकर आता दिखाई दे रहा है, लेकिन फुटेज में उसका चेहरा साफ नहीं दिखाई डे रहा है. हम लोग आसपास लगे दूसरे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपित व्यक्ति की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं, जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.