गाजियाबाद: दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में वायु प्रदूषण की स्थिति और भी खराब हो गई है. मंगलवार को लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 550 तक पहुँच गया, जबकि संजय नगर का AQI 480, वसुंधरा का AQI 490 और इंदिरापुरम का AQI 463 दर्ज किया गया. शहर का औसत AQI 458 था, जो गंभीर स्तर को दर्शाता है. वायु प्रदूषण के चलते लोग अब सुबह के समय पार्कों में टहलने से भी बचने लगे हैं. कुछ लोग जो पार्कों में टहलने आए थे, उन्हें सांस लेने में समस्या होने के कारण लौटना पड़ा.
कोहरे का अलर्ट और तापमान में गिरावट
मौसम विभाग ने आगामी दिनों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई है और तापमान में भी गिरावट आई है. अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है, जिससे अब सुबह, शाम और दिन के समय ठंड का एहसास होने लगा है. विभाग ने लोगों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.
स्वास्थ्य पर बुरा असर, इमरजेंसी जैसे हालात
गाजियाबाद में वायु प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य संकट गहरा गया है. पूरे NCR क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रदूषण और कोहरे के मिश्रण ने लोगों की समस्या और बढ़ा दी है. प्रदूषण के कारण गाजियाबाद में स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.
गाजियाबाद में स्कूलों की छुट्टी और आज 20 नवंबर का सार्वजनिक अवकाश
गाजियाबाद में प्रदूषण के कारण 20 नवंबर को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, जिले में विधानसभा उपचुनाव के कारण यहाँ आज सार्वजनिक अवकाश है. आज स्कूलों, सरकारी दफ्तरों और औद्योगिक इकाइयों में भी अवकाश है.
ऑनलाइन कक्षाओं का फैसला
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव के अनुसार, प्रदूषण के चलते ऑनलाइन कक्षाओं का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार, सभी स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी. खासकर बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. UP बोर्ड, CBSE और ICSE के स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन होंगी.