मुजफ्फरनगर: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है. लेकिन इसी बीच मीरापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के उम्मीदवार मिथलेश पाल ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है मीरापुर से सपा फर्जी वोटिंग करवा रही है. क्षेत्र में भारी संख्या में बाहरी लोग आए हैं, जो मस्जिदों और मदरसों में ठहरे हुए हैं.
मिथलेश पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीरापुर में बाहरी लोगों को लाकर वोटिंग करवाई जा रही है. पुलिस भी इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि पुलिस बुर्के में वोट डालने आने वाली महिलाओं की जांच नहीं कर रही है. जिससे फर्जी वोटिंग जारी है.
यह भी पढ़ें: यूपी उप चुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.6% वोटिंग, सबसे आगे मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी
अबकी बार उप चुनाव में मीरापुर सीट पर खासा सियासी संघर्ष देखने को मिल रहा है. इस सीट पर एनडीए की ओर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद), समाजवादी पार्टी, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम ने भी अपने प्रत्याशी उतारे हैं. वहीं बीएसपी ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर चुनाव को और रोचक बना दिया है. मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 40% वोटर मुस्लिम हैं. जबकि जाट, गुर्जर, पाल और त्यागी बिरादरी के वोट भी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है, उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.01 प्रतिशत, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद सीट पर 5.36 प्रतिशत, अलीगढ़ की खैर ( सुरक्षित) सीट पर 9.3 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी की करहल सीट पर 9.76 प्रतिशत, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट पर 5.73 प्रतिशत, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83 प्रतिशत, अंबडकरनगर की कटेहरी सीट पर 11.48 प्रतिशत और मीरजापुर की मझवां सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.