Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कल यानी बुधवार 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में कुल 158 राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ मैदान में हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दो प्रमुख राजनीतिक गठबंधनों के बीच टक्कर हो रही है. इन गठबंधनों में एक ओर भाजपा की अगुआई में शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है, तो दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी गठबंधन के रूप में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और शरद पवार की NCP(SP) है.
महायुति गठबंधन में जहां भाजपा 149, शिवसेना (शिंदे) 81, एनसीपी (अजित पवार) 59 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, महाविकास अघाड़ी गठबंधन में कांग्रेस 101 शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (शरद) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में इन्हीं दोनों गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है. हालांकि बाजी कौन मारता है यह आने वाले 23 नवंबर को ही स्पष्ट हो सकेगा.
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर कुल 4136 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें से 363 प्रत्याशी महिला हैं. जबकि राज्य में 5 करोड़ पुरुष व 4.7 करोड़ महिला वोटर सहित कुल 9.7 करोड़ मतदाता हैं. 20 नवंबर को होने वाली वोटिंग को देखते हुए प्रदेश भर में 100186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: ‘शराब और चिलम लेकर चलते हैं कांवड़ यात्री…’, AIMIM नेता शौकत अली का विवादित बयान
2019 का चुनावी परिणाम
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 की अगर बात की जाए तो, तब भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. भाजपा ने 105, शिवसेना ने 56, कांग्रेस ने 44, एनसीपी ने 54 सीटे जीती थीं. हालांकि तब शिवसेना और भाजपा का गठबंधन होने के बावजूद, शिवसेना ने भाजपा से अलग होकर एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे. बाद में शिवसेना में फूट हो गई. जिसके चलते उद्धव सरकार गिर गई और भाजपा के सहयोग से एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे.