Lucknow: यूपी में 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जिन सीटों पर उप चुनाव होना है, उनमें से अंबेडकरनगर की कटेहरी, मैनपुरी जिले की करहल, मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर, मिर्जापुर जिले की मझवां, अलीगढ़ जिले की खैर, प्रयागराज जिले की फूलपुर, मुरादाबाद जिले की कुंदरकी, गाजियाबाद जिले की गाजियाबाद सदर, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट शामिल है.
उप चुनाव को देखते हुए कानपुर नगर जिला प्रशासन ने 20 नवंबर को अवकाश रहने का आदेश जारी किया है. चुनाव के दिन कानपुर में दफ्तर-फैक्ट्री आदि सब बंद रहेंगे. यह आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने जारी किया है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले यूपी विधानसभा उप चुनाव 13 नवंबर को होना था. लेकिन यह तिथि परिवर्तित करते अब 20 नवंबर कर दी गई. मतदान को देखते हुए उप चुनाव वाले जिलों में अवकाश रहेगा. कानपुर जिला प्रशासन ने इसकी घोषणा भी कर दी है.
कानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 20 नवंबर को कानपुर के सभी सरकारी दफ्तर, फैक्ट्रियां और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे. इस दिन कोषागार और उपकोषागार समेत सभी सरकारी दफ्तरों में सवैतनिक अवकाश रहेगा. यानी कर्मचारियों का वेतन नहीं कटेगा.
सीसामऊ सीट पर मतदान करने वाले मतदाता
सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2.71 लाख मतदाता हैं. जो 20 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा और व्यवस्था के प्रबंध किए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी चौकसी रखी जाएगी और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. पुलिस प्रशासन अराजक तत्वों की पहचान करके सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में जुटा है.
सार्वजनिक अवकाश की घोषणा
कानपुर जिले के अलावा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव वाले जिलों में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा. जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं कि मतदान शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.