प्रयागराज; डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का समर्थन किया है. उन्होंने नारे का समर्थन करते हुए कहा कि यह कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक है. डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’ यह संदेश पार्टी की पूरी ताकत और समर्पण को दर्शाता है.
यूपी भाजपा संगठन से लेकर सरकार तक की सभी मतभेद की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’ हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं.
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे—
‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’—हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं।
भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा।
यह नारा मुझ जैसे करोड़ों…— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 17, 2024
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा. यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है. भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही है. लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है, तो इलाज कराएं और दवा ले लें.
उल्लेखनी है कि इसके पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है. गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या क्या नहीं बोलना है, इस मर्यादा का उन्हें ध्यान कैसे रहेगा?
यह भी पढ़ें; डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- ‘साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए’
केशव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक संत हैं और एक संत का अपमान न तो केशव प्रसाद मौर्य बर्दाश्त करेगा, न देश और न ही प्रदेश की जनता बर्दाश्त करेगी. इसका खामियाजा उन्हें उपचुनाव और चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उल्लेखनीह है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधा था, जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने यह बात कही है.
#WATCH प्रयागराज: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “…उनको(अखिलेश यादव) कभी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली है। गुंडों, अपराधियों, दंगाईयों और माफियाओं के बीच रहेंगे तो साधु-संतों के बारे में क्या बोलना है या… pic.twitter.com/uSZFPTxOLi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 17, 2024