लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने शनिवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के अटल बिहारी बाजपेई सभागार में आयोजित ‘अवध चित्र साधना’ फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने फिल्मों की समाज में भूमिका पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्म केवल मनोरंजन का साधन नहीं है, बल्कि यह समाज को बदलने, प्रेरणा देने और स्वाधीनता संग्राम जैसे महत्वपूर्ण आंदोलनों में भी अहम योगदान देती है.
नरेन्द्र ठाकुर ने कहा, “स्वाधीनता आंदोलन में फिल्मों ने युवा पीढ़ी को प्रेरित किया था. समाज में कुरीतियों को समाप्त करने में भी फिल्मों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.” उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म उद्योग को भारतीय दृष्टिकोण से कार्य करना चाहिए, जहां समाज का भला प्राथमिकता हो.
OTT पर नियम बनाने की जरूरत: नरेन्द्र ठाकुर
फिल्म महोत्सव में नरेन्द्र ठाकुर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित कंटेंट को लेकर चिंता व्यक्त की और कहा, “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जरूरी है, लेकिन समाज की भलाई के लिए सरकार को OTT प्लेटफॉर्म्स पर नियम बनाने चाहिए. समाज को ध्यान में रखते हुए यह तय करना जरूरी है कि क्या कंटेंट स्वीकार्य है और क्या नहीं.”
उन्होंने यह भी कहा कि आजकल फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों का निर्माण हो रहा है, जिनसे युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके साथ ही, जो फिल्में समाज को सकारात्मक संदेश नहीं देतीं, उनके बारे में भी आवाज उठानी चाहिए.
फिल्म निर्माण में शोध का महत्व: अतुल पांडे
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित फिल्म निर्माता अतुल पांडे ने कहा कि अच्छे फिल्म निर्माण के लिए शोध और लेखन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत वह राष्ट्र है, जो चन्द्रमा पर बम फोड़ सकता है, और यदि हम चाहें, तो दुनिया में कोई भी काम कर सकते हैं.
फिल्म महोत्सव का उद्देश्य
अवध चित्र साधना के अध्यक्ष डॉ. गोविन्द पांडेय ने बताया कि इस फिल्म महोत्सव में विभिन्न विषयों पर 100 फिल्में प्रस्तुत की गई हैं. इनमें से चयनित फिल्मों के निर्माता और कलाकारों को पुरस्कृत किया जाएगा. अवध चित्र साधना के सचिव अरुण त्रिवेदी ने कहा कि इस महोत्सव का उद्देश्य नवोदित फिल्मकारों को प्रोत्साहित करना है और साथ ही, सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रवाद की भावना से जोड़ते हुए सकारात्मक दिशा प्रदान करना है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एन. एम. पी. वर्मा ने की. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष, सह प्रचार प्रमुख मनोज कांत, प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ. लोकनाथ और डॉ. शचीन्द्र शेखर सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : काशी की तरह प्रयागराज के घाटों को संवार रही योगी सरकार; महाकुंभ से पहले 7 प्रमुख घाटों का होगा कायाकल्प