प्रयागराज/कानपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है. प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं. सपा की ओर से अखिलेश यादव व भाजपा की तरफ से सीएम योगी ने चुनावी प्रचार का जिम्मा संभाला हुआ है. इसी क्रम में आज शनिवार 16 नवंबर को सीएम योगी ने प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद वह कानपुर नगर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने एक रोड शो भी किया.
जनपद कानपुर के सीसामऊ विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने जा रही है।
यहां आयोजित रोड शो में… https://t.co/elxgbYOJvF
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024
सीएम योगी ने फूलपुर में जनसभा को संबोधित करने से पहले….झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की हुई मौत पर दुख प्रगट किया. सीएम योगी ने कहा कि इस घटना में जो बच्चे फंसे हुए हैं उन्हें निकाला जा सके और झुलसे बच्चों को उपचार दिलाया जा सके, इन्हीं की व्यवस्थाओं में हम लोग देर रात तक लगे हुए थे. सीएम योगी ने कहा कि रात में ही प्रदेश के मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वहां पहुंच गए थे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हुई है, बाकी सभी बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. सीएम योगी कहा कि इन्हीं व्यवस्थाओं में लगे होने के कारण मैं यहां समय से नहीं आ पाया.
झांसी में हुई घटना दु:खद है,
मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है… pic.twitter.com/HWja22nGWx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 16, 2024
सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार फिर से फूलपुर में कमल खिलाना है. इसी संकल्प के लिए मैं आप के पास आया हूं. सीएम योगी ने कहा कि आज जो आप को देश और प्रदेश में परिवर्तन दिख रहा है, वह पीएम मोदी की देन है. सीएम ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा का विकास से दूर-दूर कर कोई संबंध नहीं है. सपा को विकास, युवाओं और किसानों से कोई मतलब नहीं है.
यह भी पढ़ें; यूपी उप चुनाव: सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- ‘इन लोगों की मंशा सबका साथ और परिवार का विकास’
सीएम योगी ने कहा कि यूपी को धरती पर माफियाओं को पनपने नहीं देंगे. नकल माफिया, बालू माफिया और शिक्षा माफिया सपा की देन हैं. हमने तो पहले ही दिन कहा था कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के साथ हम भी खिलवाड़ करेंगे.