सीतापुर; हिंदी में एक प्रसिद्ध कहावत है कि ‘कलेजा थामकर रह जाना’, कुछ ऐसी ही घटना सीतापुर जिले के सिधौली तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले राजकीय कृषि प्रक्षेत्र में कार्यरत दैनिक श्रमिकों के साथ घटी है. यह राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र पशुपालन विभाग द्वारा संचालित है. यहां काम करने वाले लगभग 80 से 90 दैनिक श्रमिक अपनी मांगों को लेकर राजधानी लखनऊ स्थित पशुपालन निदेशक कार्यालय में धरने पर बैठे थे. अधिकारियों के आश्वसन पर धरना तो 14 नवंबर को खत्म हो गया. लेकिन जब 15 नवंबर को श्रमिक कृषि प्रक्षेत्र पर काम पर लौटे, तो उन्हें प्रक्षेत्र प्रबंधक से पता चला कि उन्हें काम पर नहीं रखा जाएगा, क्योंकि अब काम ही नहीं है.
राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र नीलगाँव में कार्यरत दैनिक श्रमिक 18 हज़ार रुपये प्रति महीने वेतन देने की माँग कर थे।उन्हें इसकी सजा भी मिल गई है। श्रमिकों का कहना है कि प्रक्षेत्र प्रबंधक ने उन्हें अब सिर्फ़ महीने में 18 दिन कामपर रखने की बात कही है।@dharampalbjpmla pic.twitter.com/GGXSZ95OHp
— Piyush shukla (@piyushshukla97) November 16, 2024
श्रमिकों ने बताया कि प्रक्षेत्र प्रबंधक सुनील कुमार ने काम पर रखने के लिए शर्त भी रखी है. अभी तक वह जो महीने में 26 ड्यूटी कर रहे थे, अब उन्हें सिर्फ 18 ड्यूटी ही काम पर रखा जाएगा. वह भी इस शर्त के साथ कि जो 2009 से पहले से श्रमिक प्रक्षेत्र में कार्यकर रहे हैं. उन्हें ही दैनिक मजदूरी पर लगाया जाएगा.
यानी जो दैनिक श्रमिक अभी तक प्रतिदिन 237 रुपये पारिश्रमिक पाकर महीने का 6,162 रुपये कमा रहे थे, अब उन्हें महीन में सिर्फ 18 दिन ही काम पर लगाया जाएगा. इस आधार पर उन्हें पारिश्रमिक के रूप में सिर्फ 4,266 ही मिलेंगे. यह तो भैया वही कवाहत चरितार्थ हुई कि ‘अंगारे सिर पर रखना’. यानी जो श्रमिक 18 हजार मासिक वेतन, दुर्घटना बीमा और भविष्य निधि जैसी सुविधाएं देने की मांग को लेकर पशुपालन विभाग निदेशक कार्यालय में धरने पर बैठे थे, अब उन्हें यह सुविधाएं तो मिलना दूर बल्कि पहले से मिल रहा महीने में 26 दिन का काम भी नहीं मिलेगा. उन्हें अब सिर्फ 18 दिन कान पर रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें; लखनऊ; पशुपालन विभाग के दैनिक श्रमिक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे, निदेशक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन जारी
श्रमिक तो संवैधानिक तरीके से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे, शायद उन्हें यह आभास नहीं होगा कि वह नई मुसीबत मोल ले रहे हैं. श्रमिक नेताओं का कहना है कि जब वह लोग धरने पर गए थे, तब उन्होंने इस बात की लिखित जानकारी प्रक्षेत्र प्रबंधक सुनील कुमार को दी थी. लेकिन अब जब वह काम पर लौटे तो उन्हें प्रक्षेत्र प्रबंधक द्वारा सशर्त महीने में सिर्फ 18 दिन काम पर रखने की जानकारी दी जा रही है.