लखनऊ; बीते शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम रही. जिसके चलते पांच विमानों को लखनऊ में लैंड नहीं करवाया जा सका. हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, इंदौर से पहुंचे विमान हवा का चक्कर काटते रहे, फिर उन्हे उन्हें डायवर्ट कर दिया गया. कोहरा काम होने के बाद विमान अमौसी एयरपोर्ट पर उतारे जा सके. कुल 17 फ्लाइटें आधे घंटे से लेकर तीन घंटे तक लेट रहीं. इस दौरान यात्रियों को असुविधा हुई.
बता दें कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कोहरे के कारण बीते शुक्रवार को पांच विमान हवा मे चक्कर काटते रहे. इसके बाद उन्हे जयपुर, जयपुर, व वाराणसी एयरपोर्टों पर डायवर्ट कर दिया गया. हैदराबाद से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स-2813 बीते शुक्रवार सुबह 4ः47 बजे रवाना हुई और अपने निर्धारित समय पर अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ पहुंची. यहां काम दृश्यता के कारण विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया.
वहीं इंडिगो की बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6ई-6353 सुबह 6ः10 बजे रवाना हुई, लेकिन कोहरे के कारण उसे भी जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. विमान करीब सवा नौ बजे जयपुर पहुंचा. साथ ही इंडिगो की ही जयपुर से लखनऊ आने वाली उड़ान 6ई-7319 जयपुर से सुबह 5ः49 बजे रवाना हुई और लखनऊ पहुंची. लैंडिंग की अनुमति न मिलने पर विमान को वापस जयपुर भेज दिया गया.
एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट पर त्याधुनिक कैट थ्री बी आईएलएस ‘इंस्ट्रूमेंटल लैंडिंग सिस्टम’ लगा है. इसके तहत कम दृश्यता में भी विमानों को लैंड करवाया जा सकता है. बीते शुक्रवार को जो विमान डायवर्ट हुए, उनके पायलट कैट थ्री बी के लिए प्रशिक्षित नहीं थे, जिसके चलते विमानों को डायवर्ट करना पड़ा.