लखनऊ; साइबर ठगों ने उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव से 2.08 करोड़ रुपये ठग लिए. व्हाट्सएप डीपी पर मंत्री नंदी के बेटे की तस्वीर लगी हुई थी. अकाउंटेंट ने तुरंत बताए तीन खातों में पैसा भेज दिया. भेद खुलने पर सनसनी मच गई. ठगी की यह वारदात बीते बुधवार को हुई.
बता दें कि बीते बुधवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के व्हाट्सएप पे एक मैसेज आया, मैसेज में लिखा था कि यह मेरा नया नंबर है. मैं एक बहुत जरूरी मीटिंग में हूं. यह मीटिंग अभी काफी देर तक चलेगी. मुझे कुछ पैसों की तुरंत जरूरत है.
इस के बाद साइबर ठगों ने बैंक खातों के तीन नंबर भेजे. कहा, पैसा तुरंत ट्रांसफर कर दो बहुत जरूरत है. मैसेज देखने के बाद अकाउंटेंट ने तीन बार में 2.08 करोड़ रुपये बताए खातों में ट्रांसफर कर दिए. कुछ देर बाद पता चला कि मंत्री के बेटे ने इस तरह का कोई मैसेज ही नहीं भेज है और न ही अपने खाते में पैसे मंगवाए हैं.
यह भी पढें: सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर खुले मिले पेन्ड्रोल क्लिप
इसके बाद प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक खलबली मच गई. ठगी की सूचना साइबर सेल थाना पुलिस को बीते बुधवार रात करीब 11:30 बजे दी गई. मामला कैबिनेट मंत्री से जुड़ा होने के कारण एक बारगी आला पुलिस अधिकारी भी सकते में आ गए. साथ ही साइबर पुलिस रातभर जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल खंगालने में जुटी रही.