लखनऊ; योगी सरकार ने लापरवाही बरतने के मामले में एक आईएएस व तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. यह मामला लखीमपुर खीरी से जुड़ा हुआ है. मामला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक पुराने कार्यकर्ता की जमीन की पैमाइश को लटकाए रखने का है, जो पिछले 6 वर्षों से लंबित था. जिसके चलके 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया. शासन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है.
आईएएस अधिकारी धनश्याम सिंह, जो वर्तमान में अपर आयुक्त, लखनऊ मंडल के पद पर तैनात थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा, पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह और बुलंदशहर की एसडीएम रेनु को भी निलंबित किया गया है. इन सभी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान RSS कार्यकर्ता की जमीन की पैमाइश के मामलों में जानबूझकर देरी की और टालमटोल किया.
यह कार्रवाई सीएम योगी के निर्देश पर की गई है. निलंबन के बाद इन अधिकारियों को राजस्व विभाग से अटैच कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. सरकार ने इन अधिकारियों के वेतन का लगभग 50 प्रतिशत गुजारा भत्ता तय किया है, जांच पूरी होने तक उन्हें राजस्व विभाग में अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी.
यह भी पढ़ें; लखनऊ; पशुपालन विभाग के दैनिक श्रमिक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे, निदेशक कार्यालय परिसर में प्रदर्शन जारी
यह मामला लंबे समय से लटका हुआ था.अब सरकार ने मामले की जांच की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. जांच पूरी होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है.