महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को सोलापुर में एक रैली के दौरान मंच पर ही पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया गया. ओवैसी बुधवार को सोलापुर मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार फारूक शाब्दी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. तभी मंच पर महाराष्ट्र पुलिस के एक जवान ने उनके हाथ में एक नोटिस थमा दिया.
दरअसल, नोटिस में ओवैसी को अपने भाषण में किसी भी समुदाय की भावनाओं को ठेस न पहुंचाने और भड़काऊ बयान देने से बचने की हिदायत दी गई. यह नोटिस महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 168 के तहत जारी किया गया है, जो पुलिस अधिकारियों को संज्ञेय अपराधों को रोकने के लिए हस्तक्षेप करने की शक्ति प्रदान करता है.
इससे पहले, ओवैसी ने छत्रपति संभाजीनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधा था. इसके अलावा, ओवैसी ने मुंबई के भायखला में अपनी चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर हमला बोला था. ओवैसी ने कहा कि फडणवीस, अमित शाह और मोदी मेरा मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने फडणवीस से सवाल करते हुए कहा कि वे जिहाद के बारे में क्या समझते हैं? साथ ही औवैसी ने पीएम मोदी की मुस्लिम महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर भी प्रतिक्रिया दी.
यह भी पढ़ें; ‘…जब कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नेताओं को लताड़ लगाने लगे CM शिंदे’, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी. इसको लेकर प्रदेश का राजनीतिक माहौल गर्म है.