लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निबंधन मित्र योजना लागू करने जा रही है. इस योजना के तहत हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकेगा. योजना लागू करने लिए एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में पेश किया जाएगा. निबंधन मित्र वे लोग होंगे जो रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी दस्तावेज तैयार करेंगे. इसके लिए उन्हें सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिया जाएगा और फिर एक यूनिक आईडी नंबर के साथ लाइसेंस प्रदान किया जाएगा.
रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया में नया विकल्प
वर्तमान में रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करने के लिए तीन विकल्प उपलब्ध हैं – एक व्यक्ति खुद स्टांप डीड तैयार करता है, दूसरा किसी अधिवक्ता से मदद लेता है और तीसरा, डीड राइटर से दस्तावेज तैयार कराता है. अब सरकार निबंधन मित्रों के रूप में चौथा विकल्प पेश करेगी. यह पहल देश में अपनी तरह की पहली योजना होगी, जिससे हर साल कम से कम 20,000 युवाओं को रोजगार मिलेगा, और इनमें से एक अच्छी संख्या महिलाओं की होगी.
नौकरी के लिए पात्रता और जवाबदेही
निबंधन मित्र बनने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट होगी, और व्यक्ति पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं होना चाहिए. प्रशिक्षण के बाद, एक लाइसेंस नंबर दिया जाएगा और उस लाइसेंस को बनाए रखने के लिए साल में कम से कम पांच रजिस्ट्री करनी होंगी. रजिस्ट्री दस्तावेज बनाने का अधिकार पहले की तरह अधिवक्ताओं और डीड राइटर्स के पास रहेगा, लेकिन निबंधन मित्रों को यह अधिकार मिलेगा कि वे दस्तावेज तैयार कर सकें.
निबंधन मित्र की जवाबदेही भी तय की जाएगी. उन्हें हर रजिस्ट्री से पहले प्रॉपर्टी का भौतिक परीक्षण करना होगा. यदि किसी वर्ष में पांच गलत डीड पाई जाती हैं, तो उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा और उन्हें जिला अधिकारी को इसका जवाब देना होगा.
घर से काम करने की सुविधा
इस योजना का एक प्रमुख लाभ यह है कि निबंधन मित्र को किसी कार्यालय की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने घर से ही काम कर सकेंगे. हर रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करने के लिए वे रजिस्ट्री मूल्य का एक प्रतिशत या दो हजार रुपये में से जो भी कम हो, फीस प्राप्त करेंगे. इसके अलावा, दस्तावेजों की जांच के लिए 50 रुपये प्रति दस्तावेज शुल्क प्रस्तावित किया गया है.
महिलाओं के लिए रोजगार का नया अवसर
इस योजना से यूपी में हर साल करीब 38 लाख स्टांप पंजीकरण होते हैं, जिनमें आधी डीड्स होती हैं. अनुमान है कि एक निबंधन मित्र की सालाना आय तीन लाख रुपये तक हो सकती है. खास बात यह है कि निबंधन मित्र के रूप में शिक्षित महिलाओं को घर बैठे रोजगार का एक नया अवसर मिलेगा.
ये भी पढ़ें: सपा विधायक पूजा पाल ने भाजपा प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, बोलीं- ‘CM योगी ने हमें न्याय दिलाया’