Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश भर में सियासी पारा हाई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं. लेकिन इसी बीच महाराष्ट्र की राजनीति में एक दिलचस्प घटना घटी, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल, सीएम नाथ शिंदे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह अचानक कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचते हैं.
#WATCH मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में जब कांग्रेस के नेता नसीम अहमद खान के दफ्तर से बाहर से निकला तो कुछ कार्यकर्ताओं ने गद्दार-गद्दार कहकर नारेबाजी है। सीएम शिंदे को इस नारेबाजी से गुस्सा आया और वो सीधे कांग्रेस दफ्तर में पहुंचे और वहां… pic.twitter.com/Zhn8kTs3ac
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) November 12, 2024
यह वीडियो बीते सोमवार रात की रात का बताया जा रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का काफिला चांदीवली विधानसभा क्षेत्र स्थित कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नसीम अहमद खान के दफ्तर के बाहर से गुजर रहा था, तभी कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता गद्दार-गद्दार के नारे लगाने लगते हैं. नारेबाजी से भड़के मुख्यमंत्री शिंदे ने तुरंत अपना काफिला रोका और कांग्रेस दफ्तर में जाकर वहां मौजूद नेताओं को जमकर लताड़ लगाई.
सीएम शिंदे ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या आप अपने कार्यकर्ताओं को यही सिखाते हैं? इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीम खान के दफ्तर में मौजूद लोगों से अपनी नाराजगी जताई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई.
यह भी पढ़ें; ‘2038 में होगा विश्व युद्ध….धरती पर सिर्फ हिंदुत्व बचेगा’, यूपी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा दावा
नारेबाजी करने वाला कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे की पार्टी से जुड़ा
सूत्रों के अनुसार, नारेबाजी करने वाला कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी से जुड़ा हुआ था और उसका नाम संतोष काटके बताया जा रहा है. संतोष काटके के पिता रामदास अठावले की पार्टी में हैं. पुलिस ने संतोष काटके को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया.