अलीगढ़; यूपी में विधानसभा उप चुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. सत्ता पक्ष (भाजपा) और विपक्ष (सपा) के नेता धुआंधार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी बीच योगी सरकार में राज्य मंत्री रघुराज सिंह खैर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मंच से घोषणा कर रहा हूं कि 2038 में विश्व युद्ध होगा और इस धरती पर सिर्फ हिंदुत्व बचेगा, बाकी सब साफ हो जाएगा.
मंत्री रघुराज सिंह ने यह भी दावा किया कि बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों ने भविष्यवाणी की है कि केवल हिंदुत्व ही शेष रहेगा और बाकी सभी धर्म और सभ्यताएं समाप्त हो जाएंगी. उन्होंने यह बयान बुधवार को खैर विधानसभा क्षेत्र के जरारा गांव में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया. मंत्री ने कहा कि विश्व की आबादी लगभग 200 करोड़ है, लेकिन 100 करोड़ लोग ही बचेंगे. रघुराज सिंह ने हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था का इज़हार करते हुए यह भी कहा कि भगवान राम और श्री कृष्ण ने यूपी में जन्म लिया और यही कारण है कि उत्तर प्रदेश ‘पृथ्वी का हृदय’ है, जिसे ‘हार्ट ऑफ अर्थ’ भी कहा जाता है.
रघुराज सिंह ने प्राचीन धार्मिक इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 2,200 साल पहले बुद्धिस्ट पंथ, 2,000 साल पहले क्रिश्चियन धर्म और 1,400 साल पहले इस्लाम धर्म का उदय हुआ. इसके साथ ही उन्होंने काशी विश्वनाथ को विश्व की प्राचीनतम नगरी बताया और कहा कि यह नगरी सतयुग में स्थापित हुई थी. मंत्री ने कहा कि हमसे सब है, हम किसी से नहीं हैं.
रघुराज सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि यह लड़ाई केवल एमपी और एमएलए की नहीं है, बल्कि यह हिंदुस्तान की रक्षा, बहन-बेटियों की सुरक्षा देश और धर्म की आन-बान-शान की लड़ाई है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि यह समय देश को एक अग्रणी और शक्तिशाली राष्ट्र बनाने का है.