वाराणसी; शुक्रवार 15 नवंबर को वाराणसी में देव दीपावली धूमधाम के साथ मनाई जाएगी. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हैं. काशी के गंगा घाटों पर मनाए जाने वाले देव दीपापली महोत्सव में अबकी बार सीएम योगी के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हो रहे हैं. साथ ही लाखों की तादाद में श्रद्धालु भी गंगा घाटों में पहुंचेंगे. इसको देखते हुए घाटों सहित काशी के सभी प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है. वाराणसी सहित आसपास के जिलों की पुलिस को काशी में तैनात किया जाएगा. साथ बी तीन कंपनी पीएसी और बाढ़ राहत दल के जवानों को भी तैनात किया जाएगा.
वाराणसी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि गंगा घाटों पर और जाने वाले मार्गों पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मचान बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा, एनडीआरएफ, जल पुलिस, पीएससी फोर्स और अन्य सुरक्षा बलों के जवान भी तैनात रहेंगे, वहीं ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी.
गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का पूरा खाका तैयार
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर देव दीपावली के मौके पर गंगा घाटों से लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और निगरानी के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. गंगा नदी में 80 मोटरबोट पर सवार जवान गश्त करेंगे. इसके अलावा, रविदास घाट से नमो घाट तक गंगा नदी को आठ सेक्टर में बांटा गया है, जहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे. इन सेक्टरों में एनडीआरएफ की वॉटर एंबुलेंस और गोताखोर भी उपलब्ध होंगे.
यह भी पढ़ें; काशी में धनतेरस पर मां अन्नपूर्णा दर्शन के लिए भक्तों की लगी लंबी कतार, देवी प्रतिमा दर्शन के बाद बांटा जाता है खजाना
उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री की होगी विशेष उपस्थिति
नमो घाट पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी कसर नहीं छोड़ी गई है. उपराष्ट्रपति धनखड़ नमो घाट का लोकार्पण करेंगे और देव दीपावली के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री के साथ क्रूज पर सवार होकर गंगा की मध्य धारा से देव दीपावली की छटा का अवलोकन करेंगे. इस दौरान घाटों से लेकर नदी की किनारे तक सुरक्षा बल तैनात रहेंगे.