लखनऊ; बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का भारतीय जनता पार्टी ने स्वागत किया है. भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने मीडियाकर्मियों से कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कार्यपालिका को निर्देशित किया है कि नियमों का पालन करते हुए उचित कार्रवाई होनी चाहिए. निश्चित तौर पर नियमों में रहकर ही कार्रवाई होनी चाहिए.भाजपा प्रवक्ता ने कहा की हम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं.
भाजपा प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने पत्रकारों से बात-चीत के दौरान बताया कि यह उन राजनीतिक दलों के लिए आईना है जो बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नियमों के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है. नियमों का पालन किया जाना जरूरी है. अगर सरकारी जमीन पर कब्जा होगा, किसी गरीब की जमीन पर कब्जा होगा तो नियम के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कार्रवाई पर कहीं रोक नहीं है.
उल्लेखनीय है सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर कानून की प्रक्रिया का पालन किए बिना किसी आरोपित या दोषी के घर को ध्वस्त कर दिया जाता है तो उसका परिवार मुआवजे का हकदार होगा. साथ ही मनमाने ढंग से या अवैध तरीके से काम करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. कार्यपालिका न्यायाधीश बनकर किसी आरोपित की संपत्ति को ध्वस्त करने का निर्णय नहीं ले सकती. न्याय करने का काम न्यायपालिका का है.
यह भी पढें: सख्त हुई यूपी विधानसभा की सुरक्षा, 156 पुलिस जवान होंगे तैनात, जानिए आखिर सरकार को क्यों लेना पड़ा निर्णय?