लखनऊ; यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की स्वीकृति मिलने के बाद, विधानसभा सचिवालय ने शीतकालीन सत्र 16 से 20 दिसंबर को आयोजित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. उल्लेखनीय है कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
अबकी बार का विधानसभा शीतकालीन सत्र यूपी उप चुनाव, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद आयोजित हो रहा है. जिसके देखते हुए सदन में राजनीतिक गहमागहमी देखने को मिल सकती है. अगर सत्ता पक्ष को कामयाबी मिलती है तो वह विपक्ष को घेरेगी, वहीं यदि विपक्षी गठबंधन कामयाब होता है तो सत्ता पक्ष की नीतियों पर सवाल उठाएगे. इस लिहाज से यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें; ‘छात्र आंदोलन के सूत्रधार सपा के लोग हैं…’, मंत्री ओपी राजभर ने बताई सच्चाई, कहा- लाल टोपी….
नए विधायकों का होगा स्वागत
विधानसभा के शीतकालील सत्र के दौरान 9 नए विधायकों को भी शपथ दिलाई जाएगी. क्योंकि यूपी की जिन 9 विधानसभी सीटों पर उप चुनाव घोषित है, उनमें करहल, कुंदरकी, मीरापुर, मझवां, फूलपुर, कटेहरी, गाजियाबाद, सीसामऊ और खैर सीट का नाम शामिल है. जब 16 दिसंबर को विधानसभा सत्र का आयोजन होगा, तब तक इस सीटों पर नए विधायकों का निर्वाचन हो चुका होगा. सत्र के दौरान ही स्पीकर सतीश महाना सभी नव निर्वाचित विधायकों को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाएंगे.