Viral Video: देशभर में गौ तस्करी से जुड़ी तमाम खबरें सामने आती रहती हैं. कई बार प्रशासनिक सख्ती के बावजूद तस्कर अपने मंसूबों में कायम हो जाते हैं. तो कई बार उनकी होशियारी भारी पड़ जाती है. कुछ ऐसा ही गौ तस्करी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है. वीडियों में यह देखा जा सकता है कि कैसे पेट्रोल या डीजल ले जाने वाले हिंदुस्थान पेट्रोलियम के कंटेनर में बड़ी संख्या में गोवंशों की तस्करी कर उन्हें ले जाया जा रहा था. यह वीडियो हैरान करने वाला है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ट्रक, जिसका नंबर JK 03 E 5451 है. ट्रक को बुलडोजर की मदद से खोला जाता है. लेकिन जैसे ही कंटेनर का ढक्कन खुलता है, तो सभी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. दरअसल, कंटेनर के अंदर बड़ी संख्या में गोवंशों को भरकर कहीं ले जाया जा रहा था. वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि गोवंशों को बेहद क्रूरता के साथ ठूंस-ठूंसकर कंटेनर में भरा गया था.
ट्रक के अंदर पेट्रोल नही गाय थी pic.twitter.com/ko9I6EsLIh
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 11, 2024
तस्करी की आशंका
इस घटना से यह स्पष्ट है कि गोवंशों की तस्करी कर उन्हें कहीं ले जाया जा रहा था. यह घटना जम्मू-कश्मीर की बताई जा रही है. क्योंकि जिस कंटेनर से बड़ी संख्या में गोवंश बरामद हुए हैं, वह जम्मू-कश्मीर राज्य में रजिस्टर्ड है. यह वीडियो X पर @KreatelyMedia के हैंडल से पोस्ट किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘ट्रक में पेट्रोल नहीं, गाय थीं’. इस वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें; ‘सेक्स मंत्रालय’ बनाएगा रूस! बच्चा पैदा करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, रात में बंद की जाएगी घरों की लाइट और इंटरनेट
पुलिस कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल यह घटना किस स्थान से संबंधित है, इसकी स्पष्ट रूप से अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन वीडियो वायरल होने के सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं.