आजमगढ़; जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के दुर्वासा गेट ग्राम सदरपुर बरौली के पास सोमवार को छापेमारी कर, पुलिस टीम ने एक लाख जाली भारतीय मुद्रा के साथ तीन युवकों को दबोच लिया. तीनों युवकों के पास से पुलिस टीम ने तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में एक युवक भावा खेड़ा थाना रहिमाबाद जिला लखनऊ निवासी हसमत पुत्र मरहूम अलई अहमद, वहीं दूसरा युवक हर्षनगर बुधेश्वर मोहान रोड थाना पारा जिला लखनऊ निवासी महेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व. रमेश चन्द्र यादव साथ ही तीसरा युवक ग्राम सतुवहिया थाना फूलपुर जिला आजमगढ़ निवासी मोहम्मद नासीर पुत्र मरहूम सहाबुद्दीन है.
तीनों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम तीनों जाली नोट का धंधा ग्राम तिलोई कला थाना सण्डीला जिला हरदोई निवासी मोहम्मद शोएब और तकिया रहीमाबाद जिला लखनऊ निवासी फुरकान के साथ करते है. शोएब और फुरकान को उन्नाव पुलिस ने बीते 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. दोनों के पास से जाली नोट व नोट बनाने की मशीन पुलिस ने बरामद की थी.
यह भी पढें: बहराइच हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता शकील सहित 6 गिरफ्तार, फरार 3 आरोपियों की तलाश तेज, पुलिस ने रखा इनाम
हम तीनों जाली नोट चलाने का काम करते हैं. तीनों नकली नोटों को मेला और जिले के साथ आसपास के बाजारों में चलाते थे. आम लोगों से असली नोट लेकर उन्हें नकली नोट दे दिया करते थे. तीनों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में फूलपुर थाना प्रभारी शशीचन्द चौधरी, उप निरीक्षक रज्जन द्विवेदी, जयप्रकाश पाण्डेय और उनके हमराह शामिल रहे.