जयपुर: इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर अपने भड़काऊ बयान को लेकर सुर्खियों में है. उन्होंने जयपुर में एक सार्वजनिक सभा के दौरान मुसलमानों को एकजुट होकर दिल्ली का घेराव करने का आह्वान किया. मौलाना ने कहा कि जिस दिन हम लोग सड़कों पर उतर आएंगे, तो तुम्हारी रूह कांप जाएगी. उसने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर कुछ अप्रिय होता है तो उसकी जिम्मेदारी सत्ता की होगी.
मौलाना ने सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम पर नजर रखी जा रही है. लेकिन मंदिरों में होने वाली गंदगी और गाय की चर्बी पर क्यों नहीं नजर डाला जा रहात? उसने कहा कि वक्फ की संपत्ति पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता. जिस दिन हम सड़कों पर आएंगे, तुम्हारी रूह कांप जाएगी.
दिल्ली का घेराव करने की दी धमकी
मौलाना ने यह भी कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वह दिल्ली जाएगा. मौलाना ने कहा कि हमारे नौजवान बुजदिल नहीं हैं. अगर हमने तय किया तो तुम्हारे लिए इन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाएगा. उसने संसद के सत्र की शुरुआत को लेकर भी सतर्कता जताते हुए कहा कि अगर अपनी ताकत दिखानी है, तो इसके लिए कानून बनवाना पड़ेगा.
अल्लाह और कुरान का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मौलाना ने कहा कि ‘यह सरकार बेईमानी कर रही है, जो अल्लाह और कुरान का अपमान करती है. अपने समाज के लोगों का आह्वान करते हुए उसने कहा कि अगर आप ईमानदार हैं और आपको दर्द महसूस होता है, तो दिल्ली आकर हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े हो जाइए.
यह भी पढ़ें; ‘भारत को हिंदू राष्ट्र नहीं बनने दिया जाएगा, अब ज्ञापन नहीं…सीधा जवाब देंगे’, मौलाना तौकीर रजा ने फिर उगला जहर
पहले भी दिया था विवादास्पद बयान
मौलाना तौकीर रजा का यह पहला बयान विवादास्पद नहीं है. इससे पहले भी उसने ऐलान किया था कि अगर नबी की शान में कोई अपशब्द कहेगा, तो धरना-प्रदर्शन या ज्ञापन देने का तरीका नहीं अपनाया जाएगा,बल्कि देश को जाम कर दिया जाएगा.