लखनऊ; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को झारखंड में चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीए योगी आज दिनभर झारखंड के विभिन्न हिस्सों में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाएं करेंगे.
रैलियों का कार्यक्रम
1. भवनाथपुर विधानसभा– सबसे पहले वह भवनाथपुर विधानसभा में रैली करेंगे, जहां भाजपा ने भानु प्रताप शाही को मैदान में उतारा है. यह रैली 10:30 AM – गोसाईबाग मैदान, नगरउटारी, गढ़वा जिला में होगी.
2. हुसैनाबाद विधानसभा– सीएम योगी की दूसरी सभा हुसैनाबाद में होगी, जहां से भाजपा के प्रत्याशी कमलेश सिंह हैं. यह रैली 11:30 AM – सबडिवीजन ग्राउंड, हुसैनाबाद, पलामू जिले में होगी.
3. पांकी विधानसभा– तीसरी सभा पांकी विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां भाजपा के उम्मीदवार डा. शशिभूषण मेहता हैं. यह रैली 12:30 PM– सिंचाई विभाग मैदान, पांकी, पलामू जिले में होगी.
4. डाल्टेनगंज विधानसभा– सीएम योगी आदित्यनाथ की आखिरी रैली डाल्टेनगंज में होगी, जहां भाजपा के आलोक कुमार चौरसिया मैदान में हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केएन त्रिपाठी से यहां उनका मुकाबला है. यह रैली 1:30 PM – हाउसिंग कॉलोनी मैदान, डाल्टेनगंज में होगी
सीएम योगी का आज का झारखंड दौरा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.